11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्कर गिरफ्तार, तीन लड़कियां मुक्त

तीनों लड़कियों को महिला मानव तस्कर त्रिपुरा ले जा रही थी पुलिस की सजगता से लड़कियां त्रिपुरा में बिकने से बची गुमला : गुमला पुलिस ने एक महिला मानव तस्कर करौंदी गांव निवासी सरस्वती देवी को गिरफ्तार किया है. तस्कर के चंगुल से तीन नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त कराया गया. तीनों लड़कियां जोराग गांव […]

तीनों लड़कियों को महिला मानव तस्कर त्रिपुरा ले जा रही थी

पुलिस की सजगता से लड़कियां त्रिपुरा में बिकने से बची

गुमला : गुमला पुलिस ने एक महिला मानव तस्कर करौंदी गांव निवासी सरस्वती देवी को गिरफ्तार किया है. तस्कर के चंगुल से तीन नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त कराया गया. तीनों लड़कियां जोराग गांव की रहने वाली हैं और गरीब परिवार से है.

तस्कर तीनों लड़कियों को त्रिपुरा बेचने ले जा रही थी, लेकिन पुलिस की सजगता से लड़कियां त्रिपुरा में बिकने से बच गयी. पुलिस ने तीनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं मानव तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस बीट नंबर एक के प्रभारी एएसआइ राम शरीफ तिवारी को सूचना मिली कि कुछ लोग तीन लड़कियों को बहला-फुसला कर त्रिपुरा बेचने के लिए ले जा रहे हैं. इस सूचना पर श्री तिवारी ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी. इसके बाद थाना प्रभारी के दिशा-निर्देश पर श्री तिवारी ने थाना रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के समीप से महिला मानव तस्कर सरस्वती को पकड़ा.

उसके साथ अन्य तीन नाबालिग लड़कियां थी. ये लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंची थी. पुलिस ने सभी को थाना में ले जाकर पूछताछ की, तो सरस्वती ने स्वीकार किया कि लड़कियों को वह त्रिपुरा ले जा रही थी. वहीं लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि सरस्वती का मायका जोराग गांव है. सरस्वती कुछ दिन पहले जोराग गांव गयी थी. उसने लड़की के परिजनों से कहा था कि त्रिपुरा में काम है. लड़कियों को त्रिपुरा ले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें