Advertisement
प्रभु यीशु हमें मंजिल तक ले जायेंगे
बसिया : बसिया प्रखंड के संत जोसेफ उच्च विद्यालय कोनबीर नवाटोली में गुरुवार को ब्रदर सिल्बेस्टर बाड़ा एवं गाब्रिएल लकड़ा का मोनफोर्ट परिवार में 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डेन जुबली एवं ब्रदर अल्फोंस टोप्पो का 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली संयुक्त रूप से मनाया गया. मुख्य अतिथि रांची धर्मप्रांत के बिशप तिलोस्फर […]
बसिया : बसिया प्रखंड के संत जोसेफ उच्च विद्यालय कोनबीर नवाटोली में गुरुवार को ब्रदर सिल्बेस्टर बाड़ा एवं गाब्रिएल लकड़ा का मोनफोर्ट परिवार में 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डेन जुबली एवं ब्रदर अल्फोंस टोप्पो का 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली संयुक्त रूप से मनाया गया.
मुख्य अतिथि रांची धर्मप्रांत के बिशप तिलोस्फर बिलुंग व विशिष्ट अतिथि रांची धर्मप्रांत के सहायक बिशप क्लेमेंट कंडुलना, रोम से आये जॉन पॉल थे. बिशप ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है. आज हम ब्रदर सिल्बेस्टर बाड़ा और गाब्रिएल लकड़ा का गोल्डन जुबली व ब्रदर अल्फोंस टोप्पो की रजत जयंती समारोह मना रहे है. इन्होंने प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चल कर अपनी यात्रा पूरी की, जो व्यक्तिगत जीवन का एहसास है. अपने त्याग, तपस्या व समर्पण की बदौलत इन्होंने अपना सफर तय किया है.
इन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर व मानव की सेवा के लिए समिर्पत किया है. कार्यक्रम के आरंभ में पारंपरिक नृत्य से अतिथि का स्वागत कर मंच तक लाया गया. वहीं तीनों ब्रदर को पुष्प गुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर जिप सदस्य चैतू उरांव, ब्रदर सुशील, ब्रदर एडमंड, ब्रदर जॉर्ज तिर्की, ब्रदर बिजय, ब्रदर जॉन कुल्लू, ब्रदर कालेफ टोपनो, ब्रदर ब्रेकमेंस टोप्पो व ब्रदर जेबीर टेटे सहित कई ख्रीस्तीय धर्मावलंबी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement