Advertisement
जिले की 15 पंचायत पूर्ण रूप से साक्षर!
गुमला : गुमला के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला साक्षरता कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. बैठक में जिले में चल रहे साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में रायडीह, भरनो व चैनपुर प्रखंड में कार्यक्रम प्रबंधक के पद को भरने पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से […]
गुमला : गुमला के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला साक्षरता कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. बैठक में जिले में चल रहे साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में रायडीह, भरनो व चैनपुर प्रखंड में कार्यक्रम प्रबंधक के पद को भरने पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रभार देने का निर्णय लिया गया, ताकि साक्षरता कार्यक्रम का संचालन बेहतर तरीके से हो सके. बैठक में लोक शिक्षा के संचालन पर चर्चा की गयी. बताया गया कि जिले की सभी पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्र का संचालन हो रहा है. जिले की 15 पंचायतों को पूर्ण रूप से साक्षर बनाया गया है. इस पर डीसी ने कहा कि इसका आधार क्या है. इसका सर्वे थर्ड पार्टी से कराया जायेगा. बैठक में वातावरण निर्माण व प्रशिक्षण पर जोर दिया गया.
डीसी ने कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने की बातें कही. एसएचजी, सेविका, सहायिका व नेहरू युवा केंद्र को शामिल करने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को एक-एक प्रखंड आवंटित किया जायेगा, जो लोक सेवा केंद्र का अनुश्रवण करेंगे. डीसी ने सभी लोक शिक्षा केंद्र में सोलर होम लाइट लगाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ जयंत मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, डीपीएम विजय कुमार, बीइइओ व बीपीएम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement