दो की मौत, चार घायल

दुर्घटना. घाघरा, गुमला व रायडीह में सड़क हादसा गुमला/घाघरा/रायडीह : गुमला जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला के सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना घाघरा थाना क्षेत्र के आदर पौड़ी सरना गांव के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:24 AM
दुर्घटना. घाघरा, गुमला व रायडीह में सड़क हादसा
गुमला/घाघरा/रायडीह : गुमला जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला के सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना घाघरा थाना क्षेत्र के आदर पौड़ी सरना गांव के समीप गुरुवार की रात करीब नौ बजे घटी है.
टेंपो पलटने से चालक बिशुनपुर प्रखंड के उमेश बड़ाइक की मौत हो गयी, जबकि रमेश उरांव व भजन साहू घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ये लोग टेंपो से घाघरा से बिशुनपुर ला रहे थे. नेतरहाट मुख्य पथ पर सरना गांव के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया.
घटना स्थल पर ही उमेश की मौत हो गयी. रात होने के कारण घायलों ने उमेश के शव को सड़क के किनारे रख दिया और खुद टेंपो चलाते हुए बिशुनपुर अस्पताल पहुंचे और वहां इलाज कराया. इधर, सुबह को जब लोगों की नजर उमेश के शव पर पड़ी, तो लगा अपराधियों ने हत्या की है. पुलिस ने खोजी कुत्ता लेकर मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि सड़क हादसे में उमेश की मौत हुई है. दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज बिशुनपुर अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version