11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों की उपस्थिति काटी

गुमला : विधायक कमलेश उरांव ने गुरुवार की प्रात: 9 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त डॉ केके मिश्र को उपस्थित पाने पर शेष सभी चिकित्सकों की उपस्थिति काट दी. विधायक ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डों का अवलोकन किया. निरीक्षण की सूचना पर शेष सभी चिकित्सक भागते हुए […]

गुमला : विधायक कमलेश उरांव ने गुरुवार की प्रात: 9 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त डॉ केके मिश्र को उपस्थित पाने पर शेष सभी चिकित्सकों की उपस्थिति काट दी. विधायक ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डों का अवलोकन किया. निरीक्षण की सूचना पर शेष सभी चिकित्सक भागते हुए सदर अस्पताल पहुंचे.

जहां विधायक ने बैठक कर उनके ससमय नहीं उपस्थित रहने का कारण पूछते हुए कहा कि सदर अस्पताल गुमलाजिले के मरीजों के लिए है. चिकित्सक भगवान का स्वरूप होते हैं और वे अपनी ड्यूटी समायानुसार करेंगे, तो मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन मरीज सदर अस्पताल का चक्कर काटते रहते हैं और आप चिकित्सक अपने मन पर आधारित ड्यूटी करेंगे तो सदर अस्पताल कैसे संचालित होगा.

बैठक में डॉ सौरभ ने विधायक को अवगत कराया कि मैं अल्ट्रासाउंड कर रहा हूं. लेकिन शहरी क्षेत्र में संचालित यशोदा अल्ट्रासाउंड द्वारा मेरे अल्ट्रासाउंड को गलत बताया जाता है. इसलिए मेरी शिकायत आप तक जायेगी. इस पर विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों को चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने, पैसा मांगने सहित अन्य परेशानी होने पर इस पर कार्रवाई की जायेगी.

ज्ञात हो कि विधायक कमलेश उरांव के चचेरे भाई भदला उरांव(45) की कुआं में डूबने से मौत हो जाने पर बुधवार को पोस्टमार्टम कराने पहुंचे थे. पोस्टमार्टम करने के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सक नहीं होने पर सदर अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएस राजकुमार बेक, डॉ केके मिश्र, डॉ आरएन यादव, अस्पताल प्रशासिका सुभाषिनी चंद्रा, डॉ सौरभ, हरि राम, अवधेश ओहदार, अनिल उरांव, अजीत कुमार, रंजीत सोनी उर्फ छोटे सोनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें