मुरगू का सामुदायिक भवन बना गोहाल घर
गुमला : विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के आदर्श ग्राम मुरगू का सामुदायिक भवन बैल बांधने का गोहाल घर व गंदूर गड्ढा बन कर रह गया है. सामुदायिक भवन परिसर में प्रत्येक दिन बैल बांध कर छोड दिया जाता है. यहां किसी प्रकार की सामाजिक गतिविधि गंदगी के कारण संचालित नहीं हो पाती है. पंचायती राज […]
गुमला : विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के आदर्श ग्राम मुरगू का सामुदायिक भवन बैल बांधने का गोहाल घर व गंदूर गड्ढा बन कर रह गया है. सामुदायिक भवन परिसर में प्रत्येक दिन बैल बांध कर छोड दिया जाता है. यहां किसी प्रकार की सामाजिक गतिविधि गंदगी के कारण संचालित नहीं हो पाती है. पंचायती राज जनप्रतिनिधि भी सामुदायिक भवन की देखरेख नहीं कर रहे है. इससे सरकार की संपत्ति का लाभ समाज के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.