झामुमो ने पुतला फूंका

चैनपुर : झामुमो चैनपुर इकाई ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कर विधायक शिवशंकर उरांव का पुतला दहन किया. जिला युवा छात्र मोरचा के अध्यक्ष रंजन तिर्की, अशोक मिश्र, अनूप संजय टोप्पो, फ्रांसिस बाड़ा व सुशील दीपक मिंज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने भाजपा सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:51 AM
चैनपुर : झामुमो चैनपुर इकाई ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कर विधायक शिवशंकर उरांव का पुतला दहन किया. जिला युवा छात्र मोरचा के अध्यक्ष रंजन तिर्की, अशोक मिश्र, अनूप संजय टोप्पो, फ्रांसिस बाड़ा व सुशील दीपक मिंज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने भाजपा सरकार की दोहरी नीति का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने की बात कही. जिला छात्र अध्यक्ष रंजन तिर्की ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर भाजपा सरकार आदिवासियों की जमीन को हड़पना चाह रही है.
जुलूस में रघुवर दास के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर सुबल कुजूर, रणधीर कुजूर, नवीन कुजूर, अरुण लकडा, फरदीनंद लकड़ा, पोलिकार्प कुजूर, कमलेश भगत, अरविंद अनूप कुजूर व अनिल कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version