12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने निकाला जुलूस, खुशियां मनायी

गुमला : झारखंड विधानसभा में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) व संताल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) की कुछ धाराओं में संशोधन का प्रस्ताव पारित होने पर भाजपा जिला कमेटी ने जुलूस निकाल कर व शहीद चौक पर आतिशबाजी कर खुशियां मनायीं. मिठाई बांट कर एक-दूसरे को बधाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने […]

गुमला : झारखंड विधानसभा में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) व संताल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) की कुछ धाराओं में संशोधन का प्रस्ताव पारित होने पर भाजपा जिला कमेटी ने जुलूस निकाल कर व शहीद चौक पर आतिशबाजी कर खुशियां मनायीं. मिठाई बांट कर एक-दूसरे को बधाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने की.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन झारखंडवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. किसान मोरचा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भिखारी भगत ने संशोधन को आदिवासी व पिछड़ों के हित में बताया. मिशिर कुजूर ने कहा कि इस कानून में सरलीकरण होने से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा. सड़क, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, सब स्टेशन आदि का निर्माण तीव्र गति से होगा.
बधाई देने वालों में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव, कमलेश उरांव, समीर उरांव, विनय कुमार लाल, भूपन साहू, हीरा साहू, मुनेश्वर साहू, ओम प्रकाश गोयल, सुबोध कुमार लाल, कृष्णदेव सिंह, विजय मिश्र, अजजा अध्यक्ष शकुंतला उरांव, पूर्व विधायक जीतवाहन बड़ाइक, अनूपचंद्र अधिकारी, नगरमंत्री शैल मिश्र, ललिता गुप्ता, दामोदर कसेरा, अमरमनी उरांव, राधेशरण भगत, इंदु उरांव, संजय वर्मा,विपिन सिंह, सुधीर नंद, जगरनाथ उरांव, संजय साहू, सोमा उरांव, विद्या मिश्र, सुरेश सिंह, शमीम खान, वीरेंद्र उरांव, जाकिर खान, निर्मल सिंह, यशोदा उरांव, अरविंद मिश्र, यशवंत सिंह, कृष्णा उरांव, विनोद कुमार, मांगू उरांव, चितरंजन मिश्र, अवधेश प्रताप शाहदेव, सावित्री मेहता, गजाधर सिंह, हफींद्र सिंह, कंचन लाल, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, रामनंदन साहू, महिला मोरचा अध्यक्ष गायत्री देवी, अब्दुल बारी खान, बसंती साहू, कांति देवी, हेमा गुप्ता, सत्यनारायण पटेल, सरयू प्रसाद साहू, अमित माहेश्वरी, हिमांशु केसरी, संजीव कुमार, अजीत कुमार, शंभू सिंह, गोपाल निधि, संतोष सिंह, सौरभ कुमार, संजय नायक, भिखेश्वर नागमणि, जगमनी देवी, कौशलेंद्र जमुआर, जगनारायण सिंह व गोपाल सिंह सहित सभी भाजपाई शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें