सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी आजसू
गुमला.आजसू छात्र संघ की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष संदीप कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन फार्म जारी किया गया. जिलाध्यक्ष ने छात्र संघ की अधिसूचना जारी करने पर कुलपति का आभार प्रकट किया. बैठक में निर्णय लिया गया […]
गुमला.आजसू छात्र संघ की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष संदीप कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन फार्म जारी किया गया. जिलाध्यक्ष ने छात्र संघ की अधिसूचना जारी करने पर कुलपति का आभार प्रकट किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आजसू सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी.
सभी कॉलेज प्रभारियों को अपना कॉलेज का फेसबुक एकाउंट व व्हाट्सप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया. हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया. संदीप कुमार 7033777147, प्रेम कुमार 7541044977, बबलू सिंह 9523165913, सिसई देवराज गोप 7070489848 सहित अन्य लोगों का नंबर जारी किया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू, संदीप साहू, देवराज गोप, प्रेम साहू, राजेश साहू, सोनु ओहदार, बबलू सिंह व दुर्गेश्वर तिर्की सहित कई सदस्य मौजूद थे.