विपक्षी दल ने की बैठक, आज सड़क पर उतरेंगे

गुमला : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन पारित होने पर गुरुवार को सर्किट हाउस परिसर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने बैठक कर 25 नवंबर को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया. बैठक में झाविमो, झामुमो, कांग्रेस, माले, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआइ व आदिवासी छात्र संघ सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 8:04 AM
गुमला : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन पारित होने पर गुरुवार को सर्किट हाउस परिसर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने बैठक कर 25 नवंबर को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया. बैठक में झाविमो, झामुमो, कांग्रेस, माले, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआइ व आदिवासी छात्र संघ सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी सहभागिता निभायी. बैठक में विपक्षी दलों ने एक्ट में संशोधन के विरोध में आहूत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. शांति पूर्वक बंद को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अपील की है. वहीं बस एसोसिएशन गुमला से मिल कर बसों का परिचालन बंद रखने की अपील करने का निर्णय लिया गया. बंद के दिन प्रात: सात बजे बंद कराने के लिए शहर में निकलने का निर्णय लिया गया.
मौके पर भूषण भगत, शिवकुमार भगत, अशोक कुमार भगत, संजय कुमार भगत, रंजीत सिंह सरदार,मो कल्लन, हरिओम साहू, विश्वनाथ उरांव, योगेंद्र प्रसाद साहू, शिवकुमार भगत उर्फ टुनटुन, राजनील तिग्गा, मानिकचंद साहू, रवि उरांव, गोविंदा टोप्पो, सुजीत नंदा, शाहजहां अंसारी, महावीर मिंज, संदीप उरांव, मो फिरोज, करमा उरांव, लाल बहादूर बड़ाइक, संजय भगत व अशोक भगत सहित कई विपक्षी नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version