गुमला : गुमला के खड़िया पाड़ा निवासी संजय मिंज व समीर मिंज की जोड़ी झारखंड के झालीवुड में धूम मचा चुकी है. संजय समीर दोनों सगे भाई हैं. वर्ष 2004 से एलबम बनाने का कार्य कर रहे हैं.
पहला क्रिसमस एलबम चला बैतुलम में मिताली घोष के साथ संजय समीर की जोड़ी ने गाना गाया, जो हिट रही. गाना का बोल चंपा चमेली था. फिर लगातार क्रिसमस एलबम बनाते रहे. जैसे जन्म ले ले, पावन राइत, ओस की बूंदे, राजा
यीशु, टिम टिम का तारा चमकेला के अलावा ठेठ नागपुरी, आधुनिक नागपुरी में ऐ सुंदर गोरी, हेलो डार्लिंग, भौजी कर गांव व उरांव डॉक्यूमेंटरी फिल्में
सोना समय में राजू तिर्की के साथ अभिनय किया.
संजय झालीवुड के सिंगर मिताली, मोनिका, सुमन, पवन, पंकज, मनोज, विष्णु, इग्नेस व भूषण आदि कई कलाकारों के साथ कार्य कर चुके है. इस वर्ष 2016 के क्रिसमस गैदरिंग में संजय असम के डिजू चाय बगान, छत्तीसगढ़ के बस्तर, सिमडेगा के बीरू व गुमला के मिशन हाता में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.