सिसई ने नौ विकेट से मैच जीता
गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे गुमला डिस्ट्रीक्ट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में शुक्रवार को ग्लोबल सीसी सिसई ने बीसीसी सुपर लाइंस को नौ विकेट से हराया. सुपर लाइंस 14.5 ओवर में 61 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इसमें पंकज चौधरी ने 12 रन बनाये. ग्लोबल की ओर […]
गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे गुमला डिस्ट्रीक्ट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में शुक्रवार को ग्लोबल सीसी सिसई ने बीसीसी सुपर लाइंस को नौ विकेट से हराया. सुपर लाइंस 14.5 ओवर में 61 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इसमें पंकज चौधरी ने 12 रन बनाये. ग्लोबल की ओर से शक्ति सिंह ने पांच व वेद प्रकाश ने चार विकेट लिये.
जवाबी पारी खेलने उतरी ग्लोबल सीसी ने 64 रन बना कर मैच जीत लिया. इसमें अनुर सिंह ने 24 व अंकुर श्रीवास्तव ने 20 रन बनाये. दूसरे मैच में वर्ल्ड विनर्स ने गुमला लायंस को 131 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड विनर्स ने 40 ओवर में 210 रन बनाये. इसमें ऋषभ राय ने 95, अंकुर ने 41 व विलय कुमार ने 15 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला लायंस की टीम 79 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इसमें सिद्धार्थ ने 36 व रोहित सेन ने 19 रन बनाये. वर्ल्ड विनर्स की ओर से शिवा सिंह ने छह व टीआर विष्णु ने तीन विकेट लिये.