प्ले स्कूल का आरंभ सुंदर पहल: डीसी

गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे प्ले स्कूल के आनंददायी कक्ष का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय व विशिष्ट अतिथि एसपी चंदन कुमार झा ने इसका शुभारंभ किया. आचार्य अयोध्या चौबे ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के चित्र के समक्ष दीप जलाया. डीसी ने कहा कि जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 7:38 AM
गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे प्ले स्कूल के आनंददायी कक्ष का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय व विशिष्ट अतिथि एसपी चंदन कुमार झा ने इसका शुभारंभ किया. आचार्य अयोध्या चौबे ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के चित्र के समक्ष दीप जलाया. डीसी ने कहा कि जिले में प्ले स्कूल का आरंभ कर सशिविमं ने बच्चों को शिक्षा देने का जो प्रयास है, वह विद्यालय समिति के उत्कृष्ट सोच को दर्शाता है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि प्ले स्कूल अर्थात बिना बस्ते के बोझ का स्कूल.
इस नये आनंददायी कक्ष एवं वहां सुसज्जित आकर्षक व व्यवस्थित सामग्रियां बच्चों में शिक्षा के प्रति रूझान उत्पन्न करेगा. यह कक्ष बच्चों के लिए उस पुष्प वाटिका की तरह है, जहां फूलों को खिलने व खुशबू बिखेरने का पर्याप्त वातावरण उपलब्ध है. समिति सदस्य विजय बहादुर सिंह ने भी विचार रखे. अतिथियों का परिचय एचएम राजवल्लभ शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एचएम सुनील कुमार पाठक ने किया. बहन नेहा, रूचि, प्रियंका व मुक्ति कुमारी द्वारा प्रस्तुत नृत्य व गीत ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. उपाध्यक्ष राम बिलास साहू ने डीसी व जिला संघ चालक लाल चंद अग्रवाल ने एसपी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर पवन कुमार अग्रवाल, प्रभात दास, श्याम किशोर रजक, अशोक कुमार मुकुल, अजीत कुमार सिंह, अर्चना मिश्र, मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास, नंदलाल षाडंगी, स्वपन कुमार राय, अखिल कुमार, शांतनु सिंह, कमल पांडेय, प्रियंका सोनी, शोभा कुमारी, अंजना कुमारी, देवनंदन साहू, गणेश साहू, अजीत झा व रवींद्र साहू साहू सहित सभी आचार्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version