भाजपाइयों ने किया सीएम का स्वागत
गुमला : गुमला के नगर भवन में दक्षिणी छोटानागपुर स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुमला पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास का भाजपाइयों ने फूलमाला व बुके से स्वागत किया. भाजपाई उनके स्वागत के लिए लगभग डेढ़ घंटा पहले पहुंच गये थे. करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद सीएम के […]
गुमला : गुमला के नगर भवन में दक्षिणी छोटानागपुर स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुमला पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास का भाजपाइयों ने फूलमाला व बुके से स्वागत किया. भाजपाई उनके स्वागत के लिए लगभग डेढ़ घंटा पहले पहुंच गये थे. करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव व राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को उतरते देख विधायक शिवशंकर उरांव के नेतृत्व में भाजपाई आगे बढ़े और फूलमाला पहना कर व बुके देकर स्वागत किया.
स्वागत करने वालों में जिला भाजपा के जिला महामंत्री यशवंत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, प्रदेश सदस्य विनय कुमार लाल, भूपन साहू, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष हीरा साहू, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, युवा नेता मिशिर कुजूर, संजीव गुप्ता, संदीप प्रसाद, कौशलेंद्र जमुआर, गायत्री देवी, शैल मिश्र, विद्या मिश्र, कंचन लाल, अमरमणि उरांव, हरिहर साहू, श्यामसुंदर साहू, मोहम्मद खालिद, कांसीर के साकिर अली, शेरू खान, मुनेश्वर साहू, शिवचरण साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्र, अरविंद मिश्र, जाकिर खान, विपिन सिंह, अब्दुल बारी खान, अवधेश प्रताप शाहदेव, भिखेश्वर नागमणि, गोपाल निधि, अनूपचंद्र अधिकारी व लक्ष्मीकांत बड़ाइक सहित कई भाजपाई शामिल थे.