14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला का चमड़ा गोदाम शुरू हो : स्पीकर

गुमला. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि बख्तर साय, मुंडल सिंह, जतरा टाना भगत व अलबर्ट एक्का की इस पावन भूमि पर आज संगोष्ठी हो रही है. यहां से जो सुझाव आयेगा, उसे बजट में शामिल किया जायेगा. श्री उरांव ने कहा कि लंबे अरसे से चमड़ा गोदाम बेकार पड़ा हुआ है. अगर इसे […]

गुमला. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि बख्तर साय, मुंडल सिंह, जतरा टाना भगत व अलबर्ट एक्का की इस पावन भूमि पर आज संगोष्ठी हो रही है. यहां से जो सुझाव आयेगा, उसे बजट में शामिल किया जायेगा. श्री उरांव ने कहा कि लंबे अरसे से चमड़ा गोदाम बेकार पड़ा हुआ है. अगर इसे चालू कर दिया जाता, तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता. इससे चमड़ा से बनी सामग्री का व्यवसाय भी बढ़ता.
सदान विकास परिषद का गठन हो : शिवशंकर
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि राज्य में सदान विकास परिषद का गठन होना चाहिए. गुमला में लाह व साल की खूब खेती होती है. वनोत्पाद को बढ़ावा मिले. गुमला में बिजली की समस्या है. यहां सोलर प्लांट की स्थापना हो, जिससे बिजली की समस्या दूर हो सके. गुमला में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं, जहां सोलर प्लांट की स्थापना कर हर गांव में बिजली पहुंचायी जा सकती है. मध्यम सिंचाई योजना के तहत डैम बने. मत्स्य भवन बन कर बेकार है. उसे चालू कराया जाये. आरइओ व पथ निर्माण विभाग की सड़क में काफी अंतर होता है.
सिमडेगा में खेल को बढ़ावा मिले : विधायक
सिमडेगा विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सिमडेगा जिले में खेल सुविधा व संसाधन उपलब्ध हो. छात्रावास का निर्माण कराया जाये. जिले से पलायन बहुत हो रहा है. कई बच्ची वापस भी आ रही है. यहां सेल्टर होम का निर्माण हो. जड़ी बूटी की उपलब्धता का उपयोग हो, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके. बिजली ग्रिड चालू हो. सोलर सिस्टम से बिजली सप्लाई की व्यवस्था हो.
अंतरराज्यीय सड़क प्राथमिकता है : सचिव
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि बजट निर्माण से सरकार की नीति व प्राथमिकता स्पष्ट होती है. इसका असर सभी क्षेत्रों में पड़ता है. आज संगोष्ठी में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आया है, जिसे बजट में शामिल किया जायेगा. आप सभी बधाई के पात्र हैं, जो क्षेत्र की जानकारी देते हुए अपनी बात रखे हैं. अंतर राज्यीय सड़क को बनाने में प्राथमिकता दी जायेगी. गांवों के विकास में पेयजल व शौचालय निर्माण शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें