हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ा हूं : बॉबी
जेल से छूटने के बाद सरकारी सुविधा नहीं मिली कोई काम नहीं है, रोजगार के लिए भटक रहा है भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के बटकुरी गांव निवासी भाकपा माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर बॉबी मुंडा मुख्यधारा से जुड़ा, लेकिन उसे सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है. हर रोज सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहा […]
जेल से छूटने के बाद सरकारी सुविधा नहीं मिली
कोई काम नहीं है, रोजगार के लिए भटक रहा है
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के बटकुरी गांव निवासी भाकपा माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर बॉबी मुंडा मुख्यधारा से जुड़ा, लेकिन उसे सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है. हर रोज सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहा है. बॉबी ने कहा कि मैं हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में इस उम्मीद से जुड़ा था कि मुझे सरकारी सहायता मिलेगी. नयी जिंदगी परिवार के साथ खुशी से बितायेंगे, लेकिन यहां भुखमरी की स्थिति है.
15 साल तक जेल में रहने के बाद वर्ष 2016 में जेल से निकला, तब से मैं रोजगार के लिए सरकारी बाबुओं के दफ्तरों का चक्कर काट रहा हूं. बॉबी ने बताया कि मैं समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहता हूं, लेकिन मेरे घर का चूल्हा चौकी भी जलना चाहिए. जब सरकार आत्मसमर्पण नीति के तहत सरकारी लाभ देने की बात कर रही है, तो फिर मेरे साथ सरकार अन्याय क्यों कर रही है.