धोखाधड़ी का परिवाद पत्र दायर
गुमला : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के बितरी गांव निवासी मंजूला मिंज ने गुरुवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पास्कल एक्का व राजू एक्का के खिलाफ धोखाधड़ी का एक परिवाद पत्र दायर किया है. मंजूला मिंज ने परिवाद में दोनों पर जुली महिला मंडल समूह को धोखे में रख कर बैंक […]
गुमला : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के बितरी गांव निवासी मंजूला मिंज ने गुरुवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पास्कल एक्का व राजू एक्का के खिलाफ धोखाधड़ी का एक परिवाद पत्र दायर किया है.
मंजूला मिंज ने परिवाद में दोनों पर जुली महिला मंडल समूह को धोखे में रख कर बैंक से लोन के लिए ट्रैक्टर, टेलर व गाड़ी के कागजात अपने कब्जे में रखने का आरोप लगाया है. साथ ही ट्रैक्टर व कागजात की मांग करने पर बर्बाद कर देने की धमकी भी देने का आरोप लगाया है. मंजूला मिंज जुली महिला मंडल समूह की तत्कालीन सचिव है. परिवाद में मंजूला ने कहा है कि इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.