11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 150 लोग एचआइवी पॉजिटिव

गुमला : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के एएनएम, सहिया व महिला कॉलेज गुमला की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनायी. लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर सीएस डॉक्टर जेपी सांगा ने कहा कि एड्स जानलेवा बीमारी […]

गुमला : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के एएनएम, सहिया व महिला कॉलेज गुमला की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनायी. लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया.

मौके पर सीएस डॉक्टर जेपी सांगा ने कहा कि एड्स जानलेवा बीमारी है. जो भी लोग एड्स की चपेट में आते हैं, उनकी जीवन आयु कम हो जाती है. सीएस ने बताया कि जिले भर में लगभग 150 लोग एचआइवी पॉजिटिव हैं. इसमें 17 बच्चे-बच्चियां और 133 महिलाएं व पुरुष शामिल हैं.

जिले से प्राय: लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं. कुछ माह अथवा एक या दो साल काम करने के बाद वापस गुमला आते हैं. इसमें से कुछ लोग इस बीमारी को अपने साथ ले आते हैं. सही और पूरी जानकारी ही एड़्स से बचाव का उपाय है. इस बीमारी से ग्रसित लोग नियमित रूप से दवा का सेवन कर पूर्व की भांति ही जीवन यापन कर सकते हैं, लेकिन उनकी आयु कम हो जाती है. मानव श्रृंखला बनाने का मूल उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है. इस अवसर पर डॉक्टर आनंद, डॉक्टर आशा, आइसीटीसी के परामर्शी युगांत, अशोक लाल, हरि राम, अनिल कुमार, राजीव कुमार, जेवियर एक्का, सुभाषिनी चंद्रिका, खुशमन नायक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें