पुलिस आरोपियों को पकड़ने गांव गयी थी, सभी आरोपी गांव से फरार हैं.
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के आंजन गांव में वृद्ध महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगा कर उसकी पिटाई करने, मैला खिलाने व नंगा रखने के मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों में आंजन गांव की बच्छी उराइन, काल्ले उरांव, गोविंद उरांव, बदेश्वर उरांव उर्फ बिंदे, अरविंद उरांव, रौनी उराइन व लुसिया उराइन शामिल हैं. ये सभी पीड़िता के दूर के रिश्तेदार हैं.
पीड़िता के बयान पर सभी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद गुरुवार को पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने गांव गयी थी, लेकिन आरोपी गांव पर नहीं मिले. सभी फरार हैं. पुलिस लगभग चार घंटे तक गांव में रही. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की है. एसपी चंदन झा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.