गुमला में हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार
गुमला : गुमला के बिशुनपुर थाना की पुलिस ने जेजेएमपी के हार्डकोर उग्रवादी सुरेश उरांव उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है. वह अपने परिवार से मिलने हेलता गांव आया था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी. सुरेश उरांव पर हत्या के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं. वह कई मुठभेड़ में शामिल रहा है. वर्चस्व […]
गुमला : गुमला के बिशुनपुर थाना की पुलिस ने जेजेएमपी के हार्डकोर उग्रवादी सुरेश उरांव उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है. वह अपने परिवार से मिलने हेलता गांव आया था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी. सुरेश उरांव पर हत्या के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं.
वह कई मुठभेड़ में शामिल रहा है. वर्चस्व की लड़ाई में झांगुर गुट के दो सदस्यों सुनील बड़ाइक व एक अन्य की हत्या में भी शामिल था. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया : एसपी चंदन झा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को पुलिस ने हेलता गांव पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सुरेश ने अपने संगठन के सदस्यों व आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता की जानकारी दी है. वह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. पुलिस जेजेएमपी के एरिया कमांडर अनुज उरांव को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है.