गुमला : पुलिस मुखबिरी के आरोप में भाकपा माओवादियों ने लुटो गांव निवासी पशु व्यवसायी रसूल अंसारी की हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है़ वरदी पहने माओवादी रसूल अंसारी के घर पहुंचे और पुत्र समीर अंसारी के सामने ही पिता को उठा ले गये. घर से थोड़ी दूर ले जाने के बाद माओवादियों ने उसके सिर में गोली मार दी.
हत्या के बाद माओवादियों ने परचा भी छोड़ा, जिसमें रसूल को एसपीओ (पुलिस मुखबिर) बताया गया है. मृतक के पुत्र ने गुमला थाना में सब जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव, सब जोनल कमांडर रंथु उरांव व 12 अज्ञात माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल से हस्तलिखित परचा, दो गोली व दो खोखा बरामद की है.
रसूल की हत्या से कोटाम, पनसो, लुटो, खरका, पतगच्छा इलाके में दहशत है.
प्रवीण के मददगार को मारने की धमकी : माओवादियों ने घटनास्थल पर परचा छोड़ कर झारखंड पुलिस के जवान प्रवीण तिवारी के सहयोगियों को मारने की धमकी दी है. परचा में चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि कोई भी प्रवीण का सहयोग नहीं करें. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. एसपीओ (पुलिस मुखबिर) को चिह्नित कर खत्म कर दिया जायेगा.
कोट
व्यवसायी की माओवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटनास्थल से माओवादी द्वारा छोड़े गये पोस्टर, गोली व खोखा मिले हैं. रसूल का मोबाइल भी माओवादी ले गये हैं.
इंद्रमणि चौधरी, डीएसपी, गुमला