प्रतियोगिता से बच्चों की निखरती है प्रतिभा : बीडीओ

रायडीह : प्रखंड के बख्तर साय मंडल सिंह स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता हुई. प्रमुख इसमाइल कुजूर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को खेल के साथ-साथ बाहरी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:34 AM
रायडीह : प्रखंड के बख्तर साय मंडल सिंह स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता हुई. प्रमुख इसमाइल कुजूर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को खेल के साथ-साथ बाहरी जानकारी भी होती है. समागम में बच्चों के बीच कई स्पर्द्धाएं हुईं. सफल प्रतिभागियों में अंजना सोरेंग, लक्ष्मी कुमारी, संजू सिंह, एनिरिया बाखला, प्रिया कुमारी, अलमा एक्का, जूही कुमारी, ईशा स्मृति मिंज, अंकिता मिंज, बबीता कुमारी, असीमा किस्पोट्टा को सम्मानित किया गया. ओवरऑल चैंपियन का खिताब पतराटोली संकुल को मिला. इस अवसर पर दिलदार सिंह, करमचंद उरांव, गुलाम सरवर, कोमता प्रसाद, नीलेश मिश्र, निशा कुमारी, अर्पता भट्टाचार्य, तौहीद आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version