सिसई में पूर्व माओवादी की गोली मार कर हत्या
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के अरको महुआटोली निवासी व पूर्व माओवादी बीरबल उरांव (30) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने गोली मारने के बाद सिर को पत्थर से कूच दिया. बुधवार को टुइटुइयो डीपा के समीप उसका शव बरामद किया गया. परिजनों के अनुसार, मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे बीरबल बाइक […]
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के अरको महुआटोली निवासी व पूर्व माओवादी बीरबल उरांव (30) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने गोली मारने के बाद सिर को पत्थर से कूच दिया. बुधवार को टुइटुइयो डीपा के समीप उसका शव बरामद किया गया.
परिजनों के अनुसार, मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे बीरबल बाइक से लठदाग चेकडैम जाने की बात कह कर घर से निकला था. दोपहर में पत्नी से उसकी फोन पर बातचीत भी हुई थी. रात में वह घर नहीं लौटा. बुधवार को उसका शव मिला. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि बीरबल पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल था. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.