कृषक की गला रेत कर हत्या

घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव निवासी पति उरांव (40) की मंगलवार की रात को अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. वह घर के बाहर सोया हुआ था. उस समय घर पर कोई नहीं था. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद में हत्या हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 12:59 AM
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव निवासी पति उरांव (40) की मंगलवार की रात को अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. वह घर के बाहर सोया हुआ था. उस समय घर पर कोई नहीं था.
बुधवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद में हत्या हुई है. मृतका की पत्नी मीरा देवी ने कहा कि वह मंगलवार को गुमला अस्पताल बंध्याकरण कराने गयी थी. घर पर पति उरांव व तीन बच्चे थे. पति घर से एक बोरा धान लेकर सेहल बाजार गया हुआ था. धान बेचने के बाद वह शराब पीकर घर आया. अत्यधिक शराब पीने के कारण पति हल्ला करने लगा. इससे डर कर सभी बच्चे अपने बड़े पिता के घर सोने चले गये.
घर पर पति अकेला था. वह घर के दरवाजे के सामने सो गया. सुबह को जब गांव के लोग व परिजन पहुंचे, तो देखा कि पति उरांव मृत पड़ा है. उसका गला रेता हुआ था. परिजनों के अनुसार, सेहल बाजार से गांव लौटने के दौरान पति उरांव की तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी विवाद में पति उरांव की हत्या की गयी है. घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह थानेदार राजेंद्र
रजक व जेएसआइ साधु शरण गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. मृतक पति उरांव पेशे से किसान था.

Next Article

Exit mobile version