लड़की भटक कर भरनो पहुंची
भरनो : बिहुगुन मोरेश्वर की चमेली खातून भटक कर भरनो पहुंची है. वह लावारिश हालत में घूम रही थी. पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंपा है. लड़की को सीडब्ल्यूसी अपने संरक्षण में ले लिया. पूछताछ ने अपना नाम चमेली खातून बताया. पिता का नाम किफात व मां फरीदी बीबी है. उसने बताया कि वह […]
भरनो : बिहुगुन मोरेश्वर की चमेली खातून भटक कर भरनो पहुंची है. वह लावारिश हालत में घूम रही थी. पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंपा है. लड़की को सीडब्ल्यूसी अपने संरक्षण में ले लिया. पूछताछ ने अपना नाम चमेली खातून बताया. पिता का नाम किफात व मां फरीदी बीबी है. उसने बताया कि वह दुमका गयी थी. वहां से किसी ने बस में बैठा दिया, तो भरनो आ गयी. सीडब्ल्यूसी सदस्य संजय भगत ने कहा कि लड़की के घर व परिजनों का पता किया जा रहा है.