profilePicture

जागरूकता सप्ताह 20 से

गुमला : पेयजल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प गुमला, महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने की. बैठक में 20 से 25 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनाने की तैयारी के संबंध में चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 2:29 AM

गुमला : पेयजल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प गुमला, महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने की. बैठक में 20 से 25 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनाने की तैयारी के संबंध में चर्चा की गयी.

बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल और स्वच्छता की बुनियादी सुविधाओं की स्थापना जरूरी है. इस संबंध में व्यापक जन जागरूकता एवं द्वारा समुदाय को पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाओं के लिए स्थायी पहल करने और स्वच्छता को व्यवहार का अंग बनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर मुखिया के नेतृत्व में ग्रामसभा कर स्वच्छता के आयामों एवं गांव को खुले में शौच से मुक्त करने पर विमर्श किया गया.

कार्य को संपन्न कराने में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प गुमला, महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग की भूमिका अहम होगी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह पारदर्शितापूर्ण करना है. कार्य पूर्ण करने के बाद सभी विभाग समय पर प्रतिवेदन जमा करना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह कुंटिया, सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा, डीपीएम समरेश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version