17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल पदाधिकारी नहीं देना चिंता का विषय : किरण

बाल समागम के तहत प्रखंड स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता गुमला : झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रकार के खेलकूद […]

बाल समागम के तहत प्रखंड स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता
गुमला : झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रकार के खेलकूद सहित विज्ञान व गणित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई.
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बाल समागम पूरे जिले के बच्चों का मिलन है. सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित बाल समागम कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय पहल है. लेकिन सरकारद्वारा राज्य के किसी भी जिले में जिला खेल पदाधिकारी नहीं देना चिंता का विषय है.
800 मीटर दौड़ में फुलमनी अव्वल : बालिका वर्ग के बीच आयोजित 800 मीटर रेस में प्रथम बसिया की फुलमनी कुमारी, द्वितीय कामडारा की प्रतिमा टोप्पो, तृतीय गुमला के चंद्रनाथ उरांव तथा बालक वर्ग में प्रथम गुमला से पांडेय, द्वितीय पालकोट से बुधराम खड़िया व तृतीय स्थान पर डुमरी से बजरंग साय रहा.
इसी प्रकार 400 मीटर बालिका वर्ग में सिसई प्रखंड की मांती कुमारी, गुमला की लक्ष्मी कुमारी, चैनपुर की रिकिता कुमारी, बालक वर्ग में बिशुनपुर से रोनाल्ड जोन एक्का, बसिया से सोडीप बागे, गुमला से सुशील उरांव, 200 मीटर रेस (कक्षा 6-8) में कामडारा की कृपा टोपनो, गुमला की गुड़िया कुमारी, बसिया की रसना टोप्पो, 200 मीटर रेस (कक्षा 3-5) बालिका वर्ग में गुमला की ममता बाड़ा, तुरबुल की अंजेला होरो, भरनो की सुमंती कुमारी तथा बालक वर्ग में बिशुनपुर के योगेंद्र उरांव, घाघरा के सीताराम खड़िया व गुमला के मंगलदेव उरांव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इसके अलावा प्रतिभागियों के बीच बोरा रेस, हाई जंप, लांग जंप, बौद्विक, विज्ञान व गणित प्रदर्शनी प्रतियोगिता भी हुई. प्रतियोगिता में स्थान प्राप्तकरने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें