गुमला : गुमला जिले के धार्मिक व पर्यटक स्थलों का विकास होगा. इसके लिए सरकार की अोर से पहल शुरू हो गयी है. पर्यटन विकास मंत्रालय, झारखंड सरकार द्वारा गुमला जिला में पर्यटन क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से एक करोड़ की राशि भी दी गयी है.
इस राशि से पालकोट, हीरादह, सीरासीता नाला, राजाडेरा, अपर शंख डैम, बाघमुंडा व रुद्रप्रयाग जैसे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना है. पर्यटन विकास मंत्रालय ने इस राशि से जिला के पर्यटन क्षेत्रों को चिह्नित कर उनकी प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश दिया है.
जिला में गठित जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति इस एक करोड़ की राशि से जिला के छोटे -छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की कार्य योजना पर कार्य कर रही है. जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पर्यटन विकास मंत्रालय द्वारा प्रदत्त राशि का उपयोग टांगीनाथ व आंजनधाम जैसे क्षेत्र जहां पहले से ही पर्यटन मंत्रालय की कार्ययोजना चल रही है, उन्हें छोड़ कर जिला के छोटे -छोटे पर्यटक स्थलों को विकसित करने में इस राशि का उपयोग किया जायेगा.