बच्चों का भविष्य अच्छा बनाना हमारी जिम्मेवारी
एक्सेल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता डुमरी. प्रखंड स्थित एक्सेल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्मॉल वंडर इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या रानी सिन्हा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और बच्चों का अच्छा भविष्य बनाना […]
एक्सेल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता
डुमरी. प्रखंड स्थित एक्सेल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्मॉल वंडर इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या रानी सिन्हा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और बच्चों का अच्छा भविष्य बनाना हमारे हाथ में है. यह हमारी जिम्मेवारी है और इसे हमें अच्छी तरह से निभाना है. इसके बाद प्रतियोगिता चार ग्रुप में विभाजित कर करायी गयी. सीनियर ग्रुप में प्रथम सन फ्लावर हाऊस व द्वितीय डेजी हाऊस तथा जूनियर में प्रथम रोज हाऊस रहा. विजेता ग्रुप को पुरस्कृत किया गया. मौके पर निदेशक सुनील राम, एचएम चेतनलाल मिंज, विक्रम आनंद, इसीदोर केरकेट्टा, अनूप कुजूर, सुशांति तिग्गा, नीमा खाखा, नातालिया टोप्पो, दिव्या अनिता, तेरेसा बाड़ा व नीलिमा सहित कई लोग उपस्थित थे.