बाइक से धक्का लगा, तो कर दी हत्या
अनूप की बाइक अमन की बाइक से टकरा गयी थी. दोनों के बीच लड़ाई हुई. अमन ने अनूप की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के हर्राडीपा सोनाटोली निवासी अनूप एक्का की हत्या गांव के ही अमन डोन बॉस्को तिर्की ने रविवार को पत्थर से कूच कर कर दी. […]
अनूप की बाइक अमन की बाइक से टकरा गयी थी. दोनों के बीच लड़ाई हुई. अमन ने अनूप की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के हर्राडीपा सोनाटोली निवासी अनूप एक्का की हत्या गांव के ही अमन डोन बॉस्को तिर्की ने रविवार को पत्थर से कूच कर कर दी. अनूप की मोटरसाइकिल अमन की मोटर साइकिल से टकरा गयी थी. इस बात को लेकर दोनों की लड़ाई हुई.
आक्रोश में आकर अमन ने अनूप को पत्थर से कूच दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अनूप की मौत के बाद अमन ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के भाई अलबर्ट एक्का ने आरोपी अमन के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, अनूप अपने घर से बाइक से सोनाटोली गांव की ओर जा रहे थे.
इसी दाैरान सामने से आ रहे अमन की बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों आपस में लड़ गये. इसमें अनूप की जान चली गयी. अनूप की मौत के बाद अमन वहां से भाग गया था. बाद में उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. अनूप की मौत के बाद उसका शव सड़क पर था. वहां से गुजर रहे युवकों ने अनूप के शव सड़क में होने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंच कर शव को बरामद किया. इसके बाद उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी.