बसिया : तीन पुरोहित को बंधक बना कर लूटा

बसिया(गुमला) : गुमला के बसिया प्रखंड स्थित तुरबुंगा चर्च के तीन पुरोहितों को शनिवार देर रात बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटपाट की है. अपराधियों ने 30 से 35 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की संख्या आठ -दस थी. इसमें कुछ अपराधी हथियार से लैस थे. इस घटना के बाद तुरबुंगा पल्ली के पुरोहित डरे हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 9:16 AM
बसिया(गुमला) : गुमला के बसिया प्रखंड स्थित तुरबुंगा चर्च के तीन पुरोहितों को शनिवार देर रात बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटपाट की है. अपराधियों ने 30 से 35 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की संख्या आठ -दस थी.
इसमें कुछ अपराधी हथियार से लैस थे. इस घटना के बाद तुरबुंगा पल्ली के पुरोहित डरे हुए हैं. लूटपाट की घटना की कैथोलिक संघ गुमला ने निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों को पकड़ने व सुरक्षा देने की मांग की है. पहले भी कामडारा व बसिया में इस प्रकार की लूट हो चुकी है.
पुरोहित पूजा कराने के बाद क्वार्टर जा रहे थे : क्रिसमस पर्व को लेकर रात्रि जागरण का मिस्सा पूजा कराने के बाद फादर पीटर, फादर अंसेलम व एक अन्य पुरोहित अपने क्वार्टर जा रहे थे. उस समय रात करीब 12 बजे रहे थे. जैसे ही तीनों पुरोहित अपने क्वार्टर के पास पहुंचे.
नकाब पहने आठ से दस अपराधियों ने तीनों को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी को हथियार के बल पर उस कमरे में उन्हें ले गये, जहां 30 से 35 हजार रुपये रखे थे. रुपये लेने के बाद अपराधी चले गये.
तुरबुंगा चर्च में रात को कुछ अपराधियों ने चर्च के पुरोहितों के साथ लूटपाट की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें स्थानीय युवकों का हाथ होने की संभावना है.
बच्चनदेव कुजूर, एसडीपीओ, बसिया
बसिया व कामडारा इलाके के चर्च में पहले भी लूट की घटना घटी चुकी है. पुलिस को चाहिए कि जिन क्षेत्रों में चर्च है. वहां गश्ती करें. ताकि इस प्रकार की लूट न हो.
सेत कुमार एक्का, अध्यक्ष, कैथोलिक संघ

Next Article

Exit mobile version