एक्ट में संशोधन ऐतिहासिक निर्णय

गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में सोमवार को भाजपा जिला कमेटी द्वारा विकास पर्व मनाया गया. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक शिवशंकर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव व प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू सहित अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया. स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 7:54 AM
गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में सोमवार को भाजपा जिला कमेटी द्वारा विकास पर्व मनाया गया. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक शिवशंकर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव व प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू सहित अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विकास पर्व एक अवसर है. जन-जन को विकास कार्यों से अवगत कराना है.
राज्य में रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति लागू की, यह ऐतिहासिक है. राज्य में बनी किसी भी पार्टी व गठबंधन से बनी सरकार ने इसे लागू नहीं किया. इस नीति के लागू होने से स्थानीय बेरोजगार युवकों को नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. राज्य सरकार ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन किया है, यह आदिवासियों के हित में है. सभी गांवों मेंविद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2018 तक हर गांव में बिजली जलेगी.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजना चालू की गयी है. कैंसर व किडनी बीमारी से ग्रसित लोगों को सरकार द्वारा राशि मुहैया करायी जा रही है. दो वर्ष में राज्य में 422 चिकित्सकों की बहाली की गयी है. आउटडोर व इंनडोर पेंसेंट के लिए अस्पताल में दवाएं नि:शुल्क दी जा रही है. नोटबंदी की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने पैथोलॉजी व एक्स-रे की जांच नि:शुल्क कर दी है. सरकार पर्यटन, आदिम जनजाति, परिवहन, उद्योग व महिला कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे जन-जन को अवगत कराना अनिवार्य है.
टैसेरा से मुरकुंडा तक की सड़क बनें : सुबोध
जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाल कर जो निर्णय लिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाये, कम है. राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध है. लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि राजधानी से नजदीक इस जिले में एक वर्ष से मझियस, बकास्त, जिरात व बेटखेता जमीन की रजिस्ट्री पर रोक है. यह क्यों रोक है, किसी को नहीं पता. मैं स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करूंगा कि इस पर गंभीरता से ध्यान देकर इसे पुन: शुरू कराया जाये. साथ ही पूर्वी क्षेत्र में टैसेरा से मुरकुंडा तक सड़क पूर्वी क्षेत्रों के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग है. यह सड़क चलने लायक नहीं है. इसकी स्वीकृति पीडब्ल्यूडी से हो गयी है. इसे अविलंब कराने की मांग की.
सरकार जनहित में काम कर रही है : विधायक
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित में कई योजना चालू की है. उन योजनाओं को जनता को जानने का अधिकार है. प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि भाजपा अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास पर्व मना रही है.
जहां भी भाजपा सरकार है, वहां समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को धरातल पर उतारने व जागरूक करने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रदेश अनुशासन समिति सदस्य विनय कुमार लाल, किसान मोरचा सदस्य भिखारी भगत, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू, प्रदेशमंत्री मुनेश्वर साहू ने भी अपने विचार रखे. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने किया. मंच का संचालन निर्मल कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्र ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता
विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष दामोदर कसेरा, पार्षद सह नगर मंत्री शैल मिश्र, मिशिर कुजूर, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष गायत्री देवी, कंचन लाल, अमरमनी उरांव, अजजा अध्यक्ष शकुंतला उरांव, सावित्री मेहता, विद्या मिश्र, कौशलेंद्र जमुआर, विकास श्रीवास्तव गोलू, शमीम खान, शिवदयाल गोप, अरविंद मिश्र, विपिन सिंह, अनिल गुप्ता, संतोष सिंह, कुमकुम मिश्र, सत्यनारायण पटेल, विजय शंकर दास, जगनारायण सिंह, संजय वर्मा, नीरज मौर्य, इंद्रदेव साहू, हेमा गुप्ता, मांगू उरांव, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, अब्दुल बारी खान, साकिर आलम, शेरू खान, हरिहर साहू, प्रमोद गुप्ता, गोपाल सिंह, मुकुंद सिंह, सिकंदर मांझी, अशोक केसरी, हरिशंकर शाही, रामकुमार सिंह, मनोज गोप, कौशलेश मिश्र, बबलू सिंह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, साकिर अली सहित सभी मंडल पदाधिकारी व ग्रामीण जनता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version