पारा शिक्षिका की नियुक्ति की जांच का आदेश
सीएम ने बिशुनपुर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजरी में पारा शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जांच का आदेश दिया.गुमला : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित मंजरी गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षिका की नियुक्ति के मामले में सीएम रघवुर दास ने उपायुक्त श्रवण साय को जांच कराने का आदेश दिया है. […]
सीएम ने बिशुनपुर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजरी में पारा शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जांच का आदेश दिया.गुमला : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित मंजरी गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षिका की नियुक्ति के मामले में सीएम रघवुर दास ने उपायुक्त श्रवण साय को जांच कराने का आदेश दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएम मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मिलने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा के क्रम में जब गुमला जिला की बारी आयी, तो सीएम ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजरी में दो पारा शिक्षकों की नियुक्ति की जानकारी ली. हालांकि गुमला जिला से 40 मामले थे, जिसमें अधिकतर मामलों में समाधान की दिशा में कार्य चल रहा है. वहीं विद्यालय में फरजी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति के मामले को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया.