हम त्याग व तपस्या के मार्ग पर चलें : धर्माध्यक्ष
गुमला धर्मप्रांत के 38 चर्च के पुरोहित व धर्मबहनों ने क्रिसमस गैदरिंग मनाया बैठक कर चर्च की समस्याओं से अवगत कराया. गुमला : गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 चर्च के पुरोहित व धर्मबहनों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. इस अवसर पर संत पात्रिक महागिरजाघर में मिस्सा पूजा हुई. पूजा […]
गुमला धर्मप्रांत के 38 चर्च के पुरोहित व धर्मबहनों ने क्रिसमस गैदरिंग मनाया
बैठक कर चर्च की समस्याओं से अवगत कराया.
गुमला : गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 चर्च के पुरोहित व धर्मबहनों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. इस अवसर पर संत पात्रिक महागिरजाघर में मिस्सा पूजा हुई. पूजा के बाद पुरोहितों व धर्मबहनों की बैठक हुई. अध्यक्षता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा ने की. इस अवसर पर सभी चर्च के पुरोहितों ने अपने-अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दी. असामाजिक तत्वों द्वारा चर्च को निशाना बनाये जाने की निंदा की गयी.
बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि हम त्याग व तपस्या के मार्ग पर चलते हुए काम कर रहे हैं. गुमला जिला गांवों में बसा है. यहां कई ऐसे चर्च हैं, जो दुर्गम क्षेत्र में हैं, लेकिन यहां पुरोहित व धर्मबहनें बिना भय के लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. काम करने में दिक्कतें आ रही हैं. हमारा मकसद है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता फैले. लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास का लाभ मिले. समाज से बुराई खत्म हो और चारों तरफ सुख-शांति रहे.