Advertisement
पिता-पुत्र का विवाद सुलझाने में दोस्त की गयी जान
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव में दोस्ती को शर्मसार करते हुए बिरसाई उरांव ने अपने ही दोस्त सोमरा उरांव (40) की टांगी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमरा व बिरसाई दोनों गहरे दोस्त थे. गत बुधवार को गांव में एक अन्य दोस्त के यहां पार्टी […]
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव में दोस्ती को शर्मसार करते हुए बिरसाई उरांव ने अपने ही दोस्त सोमरा उरांव (40) की टांगी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमरा व बिरसाई दोनों गहरे दोस्त थे. गत बुधवार को गांव में एक अन्य दोस्त के यहां पार्टी के दौरान बिरसाई ने टांगी से सोमरा के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे सोमरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आरोपी बिरसाई ने गुरुवार को थाना में सरेंडर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, हेलता गांव के गंदुर उरांव ने अपने घर में दिन में पार्टी दी थी. पार्टी में गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ सोमरा, बिरसाई और बिरसाई के पिता एतवा उरांव भी शामिल हुए थे. गंदुर के घर में खाना-पीना करने के बाद शाम लगभग पांच बजे सोमरा, बिरसाई व एतवा गांव के ही कामिल उरांव के घर पर पहुंचे. कामिल ने भी अपने घर पर पार्टी दी थी, जहां बिरसाई व एतवा घरेलू बात को लेकर बहस करने लगे. पिता-पुत्र को बहस करते देख सोमरा ने बिरसाई को समझाने का प्रयास किया. इससे गुस्साये बिरसाई ने समीप में पड़े टांगी से सोमरा के गर्दन पर वार कर दिया. इस घटना को देख कर पार्टी में पहुंचने अन्य लोग सकते में आ गये. वहीं घटना के बाद बिरसाई फरार हो गया. गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement