वर्तमान सरकार ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है
गुमला:जय ब्राह्मण परिषद गुमला की बैठक शुक्रवार को परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में वर्तमान राजनीति एवं सरकार में ब्राह्मणों की दशा पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि राजनीति और कार्यपालिका में वर्तमान सरकार ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है. बैठक में वर्तमान सरकार में रहे चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे पर चर्चा […]
गुमला:जय ब्राह्मण परिषद गुमला की बैठक शुक्रवार को परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में वर्तमान राजनीति एवं सरकार में ब्राह्मणों की दशा पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि राजनीति और कार्यपालिका में वर्तमान सरकार ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है. बैठक में वर्तमान सरकार में रहे चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं सरकार लूट के विरुद्ध आवाज उठाने की वजह से उन्हें मंत्रीमंडल से हटा दिया गया.
ब्राह्मणों की आत्मा अन्याय सहन नहीं कर सकती. उन्हें मंत्रीमंडल से हटाया जाना अन्यायपूर्ण कदम है. इस अवसर पर गुप्तेश्वर पांडेय, ज्ञान चंद पांडेय, नगेंद्र तिवारी, गोविंद राम दीवान, प्रो बीएन पांडेय, महावीर मिश्र, डॉ रामलखन मिश्र, गायत्री शर्मा, सुधीर कुमार झा, अरविंद कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र, विनय कुमार पांडेय, रामपरिया पांडेय, मनु गोस्वामी, रमापति पाठक, सुबोध कुमार पांडेय, कमलकिशोर पांडेय, केशव दास, प्रमोद कुमार शर्मा, दिगंबर मिश्र, कमला शर्मा, यमुना पाठक, रमाकांत शर्मा, यमुना पांडेय, उदय शंकर मिश्र, जीवन मिश्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.