सात तक स्कूलों में छुट्टी
गुमला : गुमला में अत्यधिक ठंड को देखते हुए पांच से सात जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है. इस संबंध में डीसी श्रवण साय ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि अभी कुछ दिनों से गुमला में अधिक ठंड पड़ […]
गुमला : गुमला में अत्यधिक ठंड को देखते हुए पांच से सात जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है. इस संबंध में डीसी श्रवण साय ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को पत्र जारी किया है.
पत्र में उन्होंने कहा है कि अभी कुछ दिनों से गुमला में अधिक ठंड पड़ रही है. ऐसी स्थिति में वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षा सात जनवरी तक स्थगित रहेगी, लेकिन इस दौरान स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारी नियमित स्कूल आकर अपना कामकाज देखेंगे.
डीसी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से छुट्टी करने के बाद निजी स्कूल अपना स्कूल खुला रखते हैं. इससे बच्चों को परेशानी होती है. इसबार स्कूल खुला रखने वालों पर नजर रहेगी. ज्ञात हो कि गुमला में ठंड का कहर शुरू हो गया है. तीन दिनों से बेताहाशा ठंड लग रही है. इससे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.