30 तक हर हाल में शौचालय बनवा लें

2017 में 55 पंचायत को ओडीएफ करने का लक्ष्य गुमला : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एपी सिंह व मिशन डायरेक्टर राजेश ने राज्य के सभी डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 8:29 AM
2017 में 55 पंचायत को ओडीएफ करने का लक्ष्य
गुमला : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एपी सिंह व मिशन डायरेक्टर राजेश ने राज्य के सभी डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त की प्रगति की समीक्षा की.
मुख्य सचिव ने समीक्षा के क्रम में अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड में बीडीओ को नोडल पदाधिकारी बना कर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. इस कार्य में मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधि को शामिल करते हुए पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, कृषक मित्र, दुग्ध मित्र, पोषण सखी व जनवितरण दुकानदार को शामिल कर मिशन मोड में प्रतिदिन का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया. 2017 में 55 पंचायत को ओडीएफ करना है.
गणतंत्र दिवस के पूर्व पंचायतों व प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने व गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने पीडीएस दुकानदारों को कहा कि 30 जनवरी तक शौचालय बनवा लें, अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.
उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जिम्मेवारी निर्धारित कर लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करें. काम में तेजी के साथ गुणवत्ता पर ध्यान दें. ओडीएफ की तसवीर साइट पर अपलोड करें. समीक्षा के क्रम में गुमला में शौचालय निर्माण के कार्य पर संतोषजनक पाया गया. मौके पर डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल त्रिभुवन बैठा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version