घाघरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित झखरा कुंबा में न्यू स्टार फुटबॉल क्लब व घाघरा के बुद्धिजीवी वर्ग के लाेगों की बैठक हुई. अध्यक्षता न्यू स्टार के सचिव सुशील कुमार टोप्पो ने की. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी के अवसर पर शहीद देवनारायण भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया. सचिव ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 21 जनवरी को किया जायेगा. बालक वर्ग के सीनियर के लिए प्रथम पुरस्कार 22000 नकद व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 13000 व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 7500 नकद व चतुर्थ पुरस्कार 6000 नकद, बालक वर्ग जूनियर के लिए प्रथम पुरस्कार 10000 व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 7500 व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 5000, चतुर्थ पुरस्कार 3000 रुपये रखा गया है. बालिका वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 3500 व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 2500 व ट्रॉफी रखा गया है.
टूर्नामेंट में नामांकन कराने का स्थान धोनी स्पोर्ट्स है. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं क्विज का आयोजन स्कूली बच्चों के लिए किया जायेगा. मौके पर भैयाराम उरांव, अरविंद उरांव , डेविड तिर्की ,अनिल उरांव, विजय कुमार साहू ,सुरेंद्र भगत, रवि पहान, भूपेंद्र नाथ राम, कामाख्या भगत, सुभाष भगत, संतोष भगत, विजय टोप्पो, आकाश भगत, पंचम भगत व बृजेश उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.