स्लम एरिया में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करना है

गुमला : गुमला नगर परिषद के सभागार में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना प्रारंभ करने के लिए वार्ड पार्षदों की उन्मुखीकरण कार्यशाला सोमवार को हुई. उदघाटन जिला आरसीएच सह नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्णा प्रसाद व उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने संयुक्त रूप से किया. डॉ प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वैसे क्षेत्र, जहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:31 AM
गुमला : गुमला नगर परिषद के सभागार में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना प्रारंभ करने के लिए वार्ड पार्षदों की उन्मुखीकरण कार्यशाला सोमवार को हुई. उदघाटन जिला आरसीएच सह नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्णा प्रसाद व उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने संयुक्त रूप से किया.
डॉ प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वैसे क्षेत्र, जहां के लोग स्वास्थ्य से वंचित रह गये हैं, उन झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी सेवा देगा. इस उद्देश्य के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा, जहां वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी मूलभूत सुविधा होगी. नपं उपाध्यक्ष ने कहा कि गुमला नगर परिषद में वंचित वर्ग के लोगों के बीच यह योजना प्रारंभ होने से मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. डीपीएम विजय कुमार ने कहा कि हमलोग ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को पहुंचाने में अच्छी स्थिति में आ गये हैं. मगर शहरी क्षेत्र के स्लम में रहने वाले अभी भी हमारी सेवा से वंचित हैं.
उन्हें जागरूक किया जायेगा. डीपीसी जेवियर एक्का ने कहा कि बीस महिला आरोग्य समिति व पांच शहरी सहिया बनायी जायेंगी. इस समिति व सहिया के माध्यम से समुदाय व स्वास्थ्य विभाग आपस में जुड़ कर कार्य करेंगे मौके पर सीटी मैनेजर विनय बेक, महफूज राम, पार्षद शैल मिश्र, कृष्णा राम, कृष्ण कुमार मिश्र, तारनिका कच्छप, ललिता गुप्ता, सानू बहादुर, मो मुमताज, सीता देवी, डैम प्रमोद कुमार, डीपीएम राजीव कुमार, राज्य प्रशिक्षक दल के रामाकांत सिंह, उमा देवी, जसिंता कुजूर व अंजना साहू सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version