काम धीरे हो रहा है, विभाग को लिखेंगे

पहल. बाइपास सड़क निर्माण का लिया जायजा, डीसी ने कहा प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद डीसी श्रवण साय व बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष हीरा साहू ने सड़क निर्माण की प्रगति व घटिया निर्माण की शिकायत की जांच की. काम की गति पर नाराजगी प्रकट की. कहा : एक माह में काम नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:34 AM
पहल. बाइपास सड़क निर्माण का लिया जायजा, डीसी ने कहा
प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद डीसी श्रवण साय व बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष हीरा साहू ने सड़क निर्माण की प्रगति व घटिया निर्माण की शिकायत की जांच की. काम की गति पर नाराजगी प्रकट की. कहा : एक माह में काम नजर आना चाहिए.
गुमला : बाइपास सड़क निर्माण की धीमी गति व घटिया काम से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद डीसी श्रवण साय व बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष हीरा साहू ने इसे गंभीरता से लिया है.
सोमवार को अधिकारियों ने बाइपास सड़क निर्माण की स्थिति को जानने पहुंचे. साथ में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप, एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन प्रसाद व छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू थे. डीसी ने 12 किमी की दूरी तय कर सड़क निर्माण की गति को देखा. काम की धीमी गति देख उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.
उन्होंने विभाग व ठेकेदार को कहा काम धीरे हो रहा है. मुझे मजबूरन विभाग को पत्र लिखना होगा. सड़क निर्माण की जो गति है, उससे ऐसा नहीं लगता है कि आप समय पर काम पूरा कर सकेंगे. हाइवा व पोकलेन काफी कम लगा है. काम भी ठीक नहीं हो रहा है. डीसी ने कहा कि काम में तेजी लायें. एक माह के बाद मैं दोबारा सड़क का काम देखना आऊंगा. काम में तेजी नहीं रहने पर मैं कार्रवाई के लिए पत्र लिखूंगा.

Next Article

Exit mobile version