पत्थर लीज का विरोध कर रहे हैं बिचौलिया : ग्रामीण

गुमला : घाघरा प्रखंड के सिरकोट गांव के लोगों ने मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम से मुलाकात की. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोग बिचौलियागिरी कर रहे हैं. पत्थर लीज बलेचा कंपनी को इसलिए दिया गया है कि गांव का विकास हो सके, लेकिन कुछ बिचौलिये पत्थर लीज का विरोध कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:27 AM
गुमला : घाघरा प्रखंड के सिरकोट गांव के लोगों ने मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम से मुलाकात की. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोग बिचौलियागिरी कर रहे हैं. पत्थर लीज बलेचा कंपनी को इसलिए दिया गया है कि गांव का विकास हो सके, लेकिन कुछ बिचौलिये पत्थर लीज का विरोध कर मामले को अतिसंवेदनशील बनाने में लगे हैं. बलेचा कंपनी सिरकोट गांव में पहाड़ तोड़ने के लिए लीज लिया है. उसे ग्रामसभा करके लीज दिया गया है.
इसमें ग्राम प्रधान, प्रशासन व गांव की उपस्थिति में सबकुछ हुआ है, लेकिन कुछ लोग संयोजिका देवंती देवी को हटाने के लिए हस्ताक्षर किये कागज को डीसी को सौंप कर ग्रामसभा को फरजी बता रहे हैं. उपमुखिया अमीन भगत, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी व ग्राम प्रधान राजू मुंडा ने कहा कि हमलोगों के निर्णय लेने के बाद ही बलेचा कंपनी को पहाड़ तोड़ने के लिए लीज दिया है. कुछ दिन पहले संयोजिका देवंती देवी को हटाने के लिए आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया था, लेकिन बिचौलिये उस आवेदन का गलत उपयोग करते हुए पत्थर लीज के विरोध में डीसी को दे दिया. ग्रामसभा की सहमति से लीज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version