अनुशासन सफलता की कुंजी है : बीडीओ

गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती सह पुरातन छात्र सम्मेलन मनाया गया. उदघाटन पुरातन छात्र सह बीडीओ चान्हो प्रवीण कुमार व विशिष्ट अतिथि सीओ मांडर मुमताज अंसारी ने किया. बीडीओ ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन व संस्कार ने हमें सफलता दिलायी है. वर्तमान छात्रों को संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 11:57 PM
गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती सह पुरातन छात्र सम्मेलन मनाया गया. उदघाटन पुरातन छात्र सह बीडीओ चान्हो प्रवीण कुमार व विशिष्ट अतिथि सीओ मांडर मुमताज अंसारी ने किया.
बीडीओ ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन व संस्कार ने हमें सफलता दिलायी है. वर्तमान छात्रों को संदेश दिया कि वे अपना लक्ष्य ऊंचा रखें. सीओ ने कहा कि उन्होंने 1991 में यहां नामांकन कराया. विद्यालय में अनुशासन की कहीं कमी नहीं है. एचएम सुनील पाठक ने कहा कि शिक्षा के हर आयाम की सुविधा के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण का लक्ष्य इस विद्यालय का है.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर एचएम राजवल्लभ शर्मा, विजय बहादुर सिंह, प्रभात दास, अनमोल गुप्ता, राजेश सिंह, नटवर लाल अग्रवाल, अमित कुमार, शीलभद्र दास,नम्रता सिन्हा, अखिल कुमार, सुदर्शन शर्मा, प्रशांत रंजन, अक्षयवर नाथ पांडेय, सुनीता प्रियदर्शनी सहित सभी शिक्षक व पुरातन छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version