जेसीबी मशीन से टकरायी टाटा-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन

गुमला : गुमला जिला स्थित कामडारा प्रखंड में दक्षिण पूर्व हटिया-राउरकेला रेलखंड पर गुरुवार दोपहर में पोकला व बकसपुर रेलवे स्टेशन के बीच खंभा नंबर 483 के पास अंडरग्राउंड पुल का निर्माण में लगी जेसीबी मशीन के अगले हिस्से से टाटा-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन टकरा गयी. ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 11:57 PM
गुमला : गुमला जिला स्थित कामडारा प्रखंड में दक्षिण पूर्व हटिया-राउरकेला रेलखंड पर गुरुवार दोपहर में पोकला व बकसपुर रेलवे स्टेशन के बीच खंभा नंबर 483 के पास अंडरग्राउंड पुल का निर्माण में लगी जेसीबी मशीन के अगले हिस्से से टाटा-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन टकरा गयी. ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया. इस टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्से का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रेन पोकला रेलवे स्टेशन पर लगभग दो घंटे खड़ी रही. मिली जानकारी के अनुसार लोकल पैसेंजर ट्रेन नंबर 58161 जैसे ही हरहरा लेबल क्रॉसिंग के निकट पहुंची, खंभा नंबर 483 के पास रेलवे अंडरग्राउंड पुल के निर्माण में लगी एक जेसीबी मशीन का अगला भाग ट्रेन के इंजन से जा टकराया. ट्रेन चालक आरसीएच कौशर ने धीरे धीरे ट्रेन को पोकला रेलवे स्टेशन में लाकर खड़ा कर दी और स्टेशन मास्टर श्रीभगत को सूचना देते हुए शिकायत दर्ज की.
इसके बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों को खबर दी गयी. इधर घटना के बाद जेसीबी मशीन चालक फरार है. लगभग डेढ़ घंटे के बाद राउरकेला जा रही एक मालगाड़ी के इंजन को खोलकर पैसेंजर ट्रेन में जोड़ा गया. शाम करीब चार बजे ट्रेन को राउरकेला के लिए रवाना किया गया. इस घटना से किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version