खेलकूद मानव जीवन के लिए अनिवार्य : फ्रांसिस
एजी चर्च स्कूल बड़काडीह की 18वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रं गारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हुई घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के एजी चर्च स्कूल बड़काडीह में 18वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार […]
एजी चर्च स्कूल बड़काडीह की 18वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रं गारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हुई
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के एजी चर्च स्कूल बड़काडीह में 18वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उदघाटन स्कूल के निदेशक फ्रांसिस टोप्पो व प्राचार्या महासागरी टोप्पो ने संयुक्त रूप से मशाल जला कर किया. निदेशक ने कहा कि खेलकूद मनुष्य के जीवन में एक अनिवार्य कार्य है. प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आती है. खेलकूद के माध्यम से मनुष्य स्वस्थ जीवन के साथ-साथ संपूर्ण विकास में अपनी भागीदारी निभाता है.
उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना कैरियर बनाने की अपील की. इससे राज्य व देश का नाम रोशन होगा. प्राचार्य महासागर टोप्पो ने खेलकूद की महता पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, बोरा रेस व चम्मच रेस सहित विभिन्न स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संजय कुमार, तरसियुस टेट, निर्मल कुमार, अनिता, निर्मला, सुमित टोप्पो, जेनिफा, सत्या सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.