छेड़छाड़ करने पर हुई थी निकोलस की हत्या
कामडारा(गुमला). कामडारा के निकोलस की हत्या छेड़खानी के कारण हुई थी. इसका खुलासा निकोलस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बुधराम कोंगाडी की गिरफ्तारी से हुआ है. मृतक निकोलस बराबर बुधराम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार तो उसने पिस्तौल के भय पर गलत हरकत करने का भी प्रयास किया. इससे आक्रोश में […]
कामडारा(गुमला). कामडारा के निकोलस की हत्या छेड़खानी के कारण हुई थी. इसका खुलासा निकोलस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बुधराम कोंगाडी की गिरफ्तारी से हुआ है. मृतक निकोलस बराबर बुधराम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार तो उसने पिस्तौल के भय पर गलत हरकत करने का भी प्रयास किया. इससे आक्रोश में आकर बुधराम ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर निकोलस की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी बुधराम को गिरफ्तार कर रविवार को गुमला जेल भेज दिया.
इस बाबत थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि निकोलस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपी सोना सुरीन, राजू सुरीन व एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित सभी ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया मृतक निकोलस हमेशा हथियार का भय दिखा कर बुधराम कोंगाडी को धमकी देता था और उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता था. इससे तंग आकर निकोलस की हत्या कर दी गयी थी.