13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टरों का मठ प्रार्थना का पावर हाउस है

कार्मेल कॉन्वेंट सोसो गुमला के नवनिर्मित मठ व सिस्टर आवास का विधिवत उदघाटन हुआ, गुमला सहित छह धर्मप्रांत के बिशप व 30 पुरोहित हुए कार्यक्रम में शामिल गुमला : गुमला के सोसो गांव स्थित कार्मेल कॉन्वेंट के नवनिर्मित मठ व सिस्टर आवास का सोमवार को उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मिस्सा पूजा सहित कई […]

कार्मेल कॉन्वेंट सोसो गुमला के नवनिर्मित मठ व सिस्टर आवास का विधिवत उदघाटन हुआ, गुमला सहित छह धर्मप्रांत के बिशप व 30 पुरोहित हुए कार्यक्रम में शामिल
गुमला : गुमला के सोसो गांव स्थित कार्मेल कॉन्वेंट के नवनिर्मित मठ व सिस्टर आवास का सोमवार को उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मिस्सा पूजा सहित कई कार्यक्रम हुए. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो, गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल लकड़ा, खूंटी के बिशप विनय, रायगढ़ के बिशप पौल टोप्पो, जशपुर के बिशप इमानुवेल व डाल्टेनगंज धर्मप्रांत के बिशप गाब्रियल थे. मौके पर विभिन्न पल्ली व धर्मप्रांत के 30 पुरोहित, 50 धर्मबहनें एवं सैकड़ों विश्वासी शामिल हुए.
नवनिर्मित मठ, सिस्टर आवास में कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो ने पवित्र जल छिड़क कर आशीष प्रदान की. इसके बाद कार्डिनल की अगुवाई में मिस्सा पूजा की धर्मविधि संपन्न हुई. मौके पर कार्डिनल ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया के मोहमाया से दूर सिस्टरों का यह मठ प्रार्थना का पवार हाउस है. दिन-रात मठ के अंदर धर्म बहनें दुनिया के लिए प्रार्थना, त्याग व तपस्या करतीं हैं. आज हम उन्हें धन्यवाद, बधाई दें. उनकी सेवा व प्रार्थना के लिये, हम ऋषि हैं. कार्डिनल ने कहा कि मठ में रह कर धर्म बहनें जो मानव सेवा का कार्य कर रहीं हैं, वह अद्वितीय है. मठ की धर्म बहनों का सारा जीवन ईश्वर प्रार्थना व मानव सेवा में गुजरता है. मानव सेवा से प्रेरित होकर बहनें मठवासी बनीं हैं. ये त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति हैं.
सांसरिक जीवन से कोसों दूर रह कर मानव जाति व कलीसिया समाज के उत्थान के लिए कार्य करतीं हैं और ईश्वरीय प्रार्थना में लीन रहतीं हैं. मठ, मंदिर, मसजिद व गिरजाघर ईश्वर का निवास स्थान है. इन मंदिरों में आकर लोग अनंत शांति प्राप्त करते हैं. कार्डिनल ने कहा कि मठवासी धर्मबहनों का जीवन कलीसिया समाज के लोगों को हमेशा प्रेरणा देता है कि वे भी ईश्वरी की प्रार्थना कर अपने जीवन के लक्ष्य व उद्देश्य को पूरा करें. मिस्सा पूजा में प्रार्थना गीतों का संचालन कोयर दल ने किया. मिस्सा पूजा के उपरांत धर्मविश्वासियों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया. मिस्सा पूजा में वीजी फादर सीप्रियन कुल्लू, फादर थोमस, फादर प्रफुल्ल एक्का, फादर शिलानंद, फादर रोशन, फादर एमानुएल सहित विभिन्न धर्म समाज की धर्म बहनें व धर्मविश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें