11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिस्पर्द्धा में आगे रहनेवाले तरक्की करते हैं

तीन दिनी अंतर इंग्लिश मीडियम स्कूल चैंपियनशिप संपन्न संत पात्रिक गुमला बना चैंपियन गुमला : संत पात्रिक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुमला के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर इंग्लिश मीडियम स्कूल चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को विविध प्रतियोगिताओं के बीच हुआ़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि […]

तीन दिनी अंतर इंग्लिश मीडियम स्कूल चैंपियनशिप संपन्न
संत पात्रिक गुमला बना चैंपियन
गुमला : संत पात्रिक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुमला के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर इंग्लिश मीडियम स्कूल चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को विविध प्रतियोगिताओं के बीच हुआ़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए यह अच्छी पहल है. अगर बच्चों में शुरुआती क्षण से पढ़ाई के साथ खेल के प्रति रुचि पैदा की जाये, तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर वे आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने बच्चों से कहा कि आप अनुशासित व ईमानदार बनें. जीवन में तरक्की मिलेगी. इस प्रकार की प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा में निखार लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है़ इससे बच्चों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने, उसके बारे में जानने और उसमें बेहतर बनने की क्षमता का विकास होगा़
बिशप ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है. प्रतिस्पर्धा में आगे रहना है, तो गुणों का विकास करना जरूरी है़ मौके पर स्कूल के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, एचएम फादर रामू भिंसेंट मिंज, स्कूल इंस्पेक्टर फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर जॉन डुंगडुंग, फादर राजेंद्र तिर्की, फादर सुशील मिंज, फादर मुनसन बिलुंग, फादर अमृत तिर्की, फादर पौल केरकेट्टा, फादर रंजीत खलखो, सिस्टर अर्चना, सिस्टर सेलीन, सिस्टर सालिनी, सिस्टर तेजस, सिस्टर सत्या, सिस्टर सुगंती, शिक्षक विलसन, संतोष, एलेन, किशोर, एमरेंसिया, फबियोला सहित कई लोग थे.
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के नाम : प्रतियोगिता में संत पात्रिक इंग्लिश मिडियम स्कूल गुमला, संत माइकेल इंग्लिश मिडियम स्कूल चैनपुर एवं संत इग्नासियुस इंग्लिश मिडियम स्कूल मांझाटोली के नन्हें-नन्हें प्रतिभागियों ने भाग लिया़ इसमें एकल गायन में प्रथम अंकिता तिर्की, द्वितीय अक्षित राज बाड़ा व तृतीय स्थान पर श्रद्धा कुमारी रही़ं वहीं अंगरेजी भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका लकड़ा, नरगिस रजी, ऐशा स्नेहा मिंज, हिंदी भाषण में झारोन बागे, आकाश, जेवियर तोपनो, कविता गायन में अमीषा प्रिया तिग्गा, साकेत कुमार, नितेश भगत, एकल नृत्य में रागिनी कुमारी, विक्की कुमार, ऋषभ टोप्पो, क्विज में संत पात्रिक, संत इग्नासियुस व संत माइकेल, ग्रुप नृत्य में संत इग्नासियुस, संत पात्रिक व संत माइकेल क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रह़े
इसी प्रकार एथलिट के 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में अमन कुमार, शुभम एक्का, अश्विन पीटर खेस, 200 मीटर रेस में शुभम एक्का, मनीष उरांव, अश्विन पीटर खेस, 400 मीटर रेस में आकाश जेवियर टोपनो, प्रकाष खेस, इस्लाम खां, लंबी कूद में अनुग्रह मिंज, अक्षित राज बाड़ा, इस्लाम खां, बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में इशा पूजार, प्रेमशीला बेक, आकांक्षा मिंज, 200 मीटर रेस में डेजी बाड़ा, अंजली किंडो, मोनिका तिग्गा, 400 मीटर रेस में कविता रानी बाखला, डेजी बाड़ा, आकांक्षा कुजूर, लंबी कूद में आकांक्षा मिंज, सुमित्र उरांव, आयुशी एक्का क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रह़े वहीं ओवरऑल चैंपियन का खिताब संत पात्रिक गुमला को मिला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें