जेल से मोबाइल, चाकू, तार, गांजा बरामद
गुमला पुलिस ने रात दो बजे छापा मारी गुमला : गुमला पुलिस ने मंगलवार की रात को गुमला मंडल कारा में छापामारी की. एसडीओ केके राजहंस व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत के नेतृत्व में छापा मारा गया. इस क्रम में जेल से मोबाइल, चाकू, तार व गांजा बरामद किया गया. ये सभी सामान कैदियों के […]
गुमला पुलिस ने रात दो बजे छापा मारी
गुमला : गुमला पुलिस ने मंगलवार की रात को गुमला मंडल कारा में छापामारी की. एसडीओ केके राजहंस व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत के नेतृत्व में छापा मारा गया. इस क्रम में जेल से मोबाइल, चाकू, तार व गांजा बरामद किया गया. ये सभी सामान कैदियों के बैरक से बरामद हुआ. जेल में सीसीटीवी कैमरा के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. इसके बावजूद आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर कैदियों के बीच पहुंंच रहा है.
डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन कर जेल में छापा मारा गया है. सभी कैदियों को पहले बैरक से निकाल कर एक स्थान पर बैठा दिया गया. इसके बाद सभी बैरक में अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर तलाशी ली गयी, जिसमें कई प्रकार के आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. ये सभी सामान जेल के अंदर कैसे गया, यह जांच का विषय है. छापामारी में जेल अधीक्षक किशोर लकड़ा, प्रभारी जेलर अरुण कुमार शर्मा, थाना प्रभारी राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजीत नारायण झा व एएसआइ राधेश्याम पांडेय सहित पुलिस जवान थे.
जेल से बरामद सामान : चार मोबाइल, छह बैटरी, तीन फीट का पीबीसी वायर, पेचकस, ब्लेड तीन पीस, प्लास्टिक का पैकेट, गांजा का पैकेट, टीन का बना चाकू, मिट्टी का दो चिल्लम, मूंछ काटने वाली कैंची, सैमसंग कंपनी का एयर फोन के अलावा कई सामान मिला है.