Advertisement
आठ साल के अनीश को अजीब बीमारी
बेटे के इलाज के लिए भटक रही है मां पिता मजदूरी करने दूसरे राज्य गये हैं गुमला : गुमला जिला अंतर्गत कामडारा प्रखंड के रेड़वा सुरसांग निवासी फुलजेंस केरकेट्टा के आठ वर्षीय पुत्र अनीश केरकेट्टा को अजीब बीमारी हो गयी है. पीठ के नीचे का हिस्सा फूल कर बड़ा हो गया है. इससे अनीश चल-फिर […]
बेटे के इलाज के लिए भटक रही है मां
पिता मजदूरी करने दूसरे राज्य गये हैं
गुमला : गुमला जिला अंतर्गत कामडारा प्रखंड के रेड़वा सुरसांग निवासी फुलजेंस केरकेट्टा के आठ वर्षीय पुत्र अनीश केरकेट्टा को अजीब बीमारी हो गयी है. पीठ के नीचे का हिस्सा फूल कर बड़ा हो गया है. इससे अनीश चल-फिर नहीं पाता है. इस कारण वह स्कूल भी नहीं जाता है. पैर के अलावा दोनों हाथ को जमीन पर रख कर वह किसी प्रकार चलता है. अनीश का परिवार गरीब है.
पिता फुलजेंस मजदूरी करने दूसरे राज्य चले गये हैं. मां सेरोफिना केरकेट्टा गांव में ही रह कर मजदूरी करती है. बेटे के इलाज के लिए उसकी मां दर -दर भटक रही है. सोमवार को सिरोफिना अपने बेटे को लेकर सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंची. सेरोफिना ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बेटे के इलाज की व्यवस्था करने की गुहार लगायी. मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य संजय कुमार भगत, डॉ अशोक कुमार मिश्र व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शंभू सिंह ने महिला की बात को सुना. इसके बाद लिखित आवेदन प्राप्त किया. सेरोफिना ने कहा कि बेटे का इलाज कराने में घर का पूरा कीमती सामान बेच दिये. लेकिन उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई. उसने बताया कि डॉक्टर से दिखाये थे, तो बोलते हैं और 70 हजार रुपये लगेगा. ऑपरेशन करके ठीक हो जायेगा. सेरोफिना की बात सुनने के बाद सीडब्ल्यूसी सदस्य संजय भगत ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. डीसी को पत्र लिखेंगे. जिससे अनीष के इलाज के लिए कोई सरकारी फंड मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement